हाईवे पर होगा जनपद का पहला सीएनजी स्टेशन

हाइवे पर होगा जनपद का पहला सीएनजी स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:59 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:59 AM (IST)
हाईवे पर होगा जनपद का पहला सीएनजी स्टेशन
हाईवे पर होगा जनपद का पहला सीएनजी स्टेशन

विवेक दुबे, पीडीडीयू नगर (चंदौली)

-------------------------

पर्यावरण को प्रदूषण से दूर रखने की कवायद अब जनपद में हाईवे से शुरू की जा रही है। वाराणसी के बाद अब गेल गैस लिमिटेड के मार्फत जनपद में पहला सीएनजी स्टेशन बनने जा रहा है। गेल गैस की ओर से बिलारीडीह में भूमि चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा चकिया तिराहा से पड़ाव चौराहा तक के तीन पेट्रोल पंपों पर भी सीएनजी उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है। इस योजना में मीरजापुर व सोनभद्र को भी प्रदूषणमुक्त किया जाएगा। एक लाख 51 हजार घरों में पीएनजी सुविधा देने की भी कवायद होगी। इन दिनों वाहनों से निकलने वाले धुएं की वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। उम्मीद है कि सरकार के इस सार्थक पहल से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में काफी सहूलियत होगी।

पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए सीएनजी स्टेशनों को बनाने निर्णय लिया गया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने उठाई है। चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र में 55 सीएनजी स्टेशन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। अब गेल ने खुद अपना स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। बिलारीडीह में जमीन चिह्नित कर ली गई है। शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा। बिलारीडीह हाईवे पर अगर सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) स्टेशन बन जाएगा तो ट्रक, टैंकर सहित छोटे बड़े अन्य वाहनों को इसका लाभ मिलेगा। कारण यह है कि हाईवे के किनारे की कई फैक्ट्रियां स्थापित हैं। इन फैक्ट्रियों में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रकों की आवाजाही होती रहती है। फैक्ट्रियों को भी मिलेगा लाभ

हाईवे के आसपास स्थापित दर्जनों फैक्ट्रियों को भी इसका सीधे लाभ मिलेगा। अपनी इच्छा के अनुसार फैक्ट्री संचालक स्टेशन से सीएनजी ले सकता है। इसके अलावा होटलों को भी सहूलियत होगी। इसका लाभ जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। चालकों को नहीं जाना होगा वाराणसी

सीएनजी आटो चालक अब तक वाराणसी सीएनजी भरवाने के लिए जाना होता था, लेकिन उन्हें अब नगर में भी इसका लाभ मिलेगा। चकिया तिराहा से पड़ाव चौराहा तक आसानी से सीएनजी गैस मिल जाएगा। नगर के सभी वाहन चालकों को इसका लाभ मिलेगा। पीएनजी से भी मिलेगा लाभ

घर-घर तक प्राकृतिक गैस पीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) पहुंचाने के लिए चहनियां-पीडीडीयू नगर, पड़ाव, अदलहाट से नरायनपुर और चहनियां से सकलडीहा तक पहले चरण में योजना थी। इन मार्गो को पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। चंदौली के आस-पास के जनपदों को भी इसका लाभ मिलेगा। गेल की अपनी कन्सल्टेंट संस्था गेल गैस के मार्फत जनपद में पहला सीएनजी स्टेशन स्थापित करने जा रही है। भूमि चिह्नित कर ली गई है। सर्वे कराकर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

-कर्ण सिंह, उप महाप्रबंधक, गेल गैस लिमिटेड।

chat bot
आपका साथी