करेंट से किसान की मौत

जासं, बबुरी (चंदौली) : सिचाई के लिए खेत में फैलाए गए विद्युत तार की चपेट में आने से सोमवार की रात के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 10:39 PM (IST)
करेंट से किसान की मौत
करेंट से किसान की मौत

जासं, बबुरी (चंदौली) : सिचाई के लिए खेत में फैलाए गए विद्युत तार की चपेट में आने से सोमवार की रात केवटी गांव निवासी किसान अशोक यादव (32) की मौत हो गई। वे रात में खेत की रखवाली के लिए जा रहे थे। फसल की सिचाई के लिए कुछ किसानों ने पंपिग मशीन चलाने को केबल तार खेत में खींचा था। रात में अंधेरा के चलते कटे हुए तार को नहीं देख पाने से अशोक करेंट की चपेट में आ गए। काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो वे खेत में बेसुध पड़े मिले। आनन-फानन में परिजन चिकित्सक के यहां पहुंचे जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी