कीनाराम जन्मस्थली के विकास को 20 करोड़ मिले, अगस्त से शुरू होगा कार्य

अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मस्थली के विकास के लिए शासन ने 20 करोड़ रुपये बजट जारी कर दिया है। इससे मल्टीपरपज हाल सामुदायिक शौचालय व पंडाल समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगस्त माह से काम शुरू होने की उम्मीद है। पर्यटन व संस्कृति विभाग की पहल से 300 वर्ष पुराने मठ के जीर्णोद्धार का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:08 AM (IST)
कीनाराम जन्मस्थली के विकास को 20 करोड़ मिले, अगस्त से शुरू होगा कार्य
कीनाराम जन्मस्थली के विकास को 20 करोड़ मिले, अगस्त से शुरू होगा कार्य

जागरण संवाददाता, चंदौली : अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मस्थली के विकास के लिए शासन ने 20 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। इससे मल्टीपरपज हाल, सामुदायिक शौचालय व पंडाल समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगस्त माह से काम शुरू होने की उम्मीद है। पर्यटन व संस्कृति विभाग की पहल से 300 वर्ष पुराने मठ के जीर्णोद्धार का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ अगस्त 2019 को रामगढ़ स्थित मठ में आयोजित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मठ का जीर्णोद्धार कराने के लिए 225 करोड़ देने की घोषणा की थी। मठ के विकास व जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई थी। विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजे जाने के बाद शासन ने 20 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। पहली किस्त से धनराशि से मठ परिसर में मल्टीपरपज हाल, सामुदायिक शौचालय, स्नान घर बनाया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को पंडाल, तालाब का विकास व सुंदरीकरण, पार्किंग, मार्ग, बाण गंगा का विस्तारीकण के साथ पूरे स्थान को पर्यटन की ²ष्टि से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा स्थल का समतलीकरण, फुटपाथ, जलनिकासी नाली, ट्यूबवेल बोरिग, 100 किलोलीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक, मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण के साथ ही मंदिर परिसर का सुंदरीकरण होगा। यहां आने को सड़कें चौड़ी होंगी। शासन ने कार्य कराने के लिए राजकीय निर्माण निगम भदोही को कार्यदाई संस्था नियुक्त किया है। --------------------

'शासन की ओर से धनराशि संस्था को आवंटित कर दी गई है। मानक के अनुरूप समस्त कार्य कराए जाएंगे। अगले माह से कार्य शुरू किया जाएगा।

रामविजय सिंह, प्रोजेक्टर मैनेजर, निर्माण निगम ------------------

'अगस्त माह से कार्य शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात बरती जा रही है। कहा कि सीएम ने इस स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। पर्यटन मंत्री को इसके विकास की जिम्मेदारी सौंपी थी।

अजीत सिंह, कार्यक्रम संयोजक बाबा कीनाराम मठ

chat bot
आपका साथी