सीडीओ के आश्वासन पर भाकपा माले का अनशन समाप्त

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 07:14 PM (IST)
सीडीओ के आश्वासन पर भाकपा माले का अनशन समाप्त
सीडीओ के आश्वासन पर भाकपा माले का अनशन समाप्त

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) : मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में रविवार को ब्लाक सभागार में गढ़वा में आंदोलनरत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं व तहसील प्रशासन के बीच समन्वय बैठक हुई। सीडीओ ने आंदोलनरत कार्यकर्ताओं की बात को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एक माह के अंदर निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। एसडीएम अजय मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी ने गढ़वा गांव में पहुंचकर आंदोलनरत लोगों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

गढ़वा में छह सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 24 दिन से क्रमिक अनशन के बाद अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। सीडीओ ने भाकपा माले के नेता अनिल पासवान समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनकी समस्या गंभीरता पूर्वक सुनी। आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर तहसील प्रशासन की ओर से जायज मांगों का निस्तारण कर दिया जाएगा। सीडीओ के आश्वासन पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अनशन समाप्त कर दिया। बीडीओ सरिता सिंह, कोतवाल रहमतुल्लाह खान, डिप्टी रेंजर धर्मेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज आलोक सरोज, ग्राम प्रधान दीनानाथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी