सोशल मीडिया पर टिप्पणी, पुलिस ने दिखाई सख्ती

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) पंचायत चुनाव की हलचल अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगी ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:36 PM (IST)
सोशल मीडिया पर टिप्पणी, पुलिस ने दिखाई सख्ती
सोशल मीडिया पर टिप्पणी, पुलिस ने दिखाई सख्ती

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : पंचायत चुनाव की हलचल अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगी है। सकलडीहा कस्बे के एक युवक द्वारा प्रधान व अन्य पर टिप्पणी करने की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। कोतवाली परिसर में व्यापारियों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर एसएचओ ने सावधानी बरतने की हिदायत दी। चेताया गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ तरह-तरह की टिप्पणी की जा रही है। इससे उपजे तनाव को लेकर पुलिस गंभीर है। कोतवाली पुलिस ने कस्बा के एक युवक द्वारा प्रधान, भाजपा नेता व एक अस्पताल पर अनर्गल टिप्पणी पर नाराजगी जताई। युवक द्वारा गलती पर खेद प्रकट करने व सोशल मिडिया से पोस्ट हटाने करने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अंत में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी पर निगरानी रखने की अपील की गई। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि ऐसी कोई हरकत बर्दाश्त नही की जाएगी जिससे तनाव बढ़े। सोच-समझकर ही सोशल मीडिया का उपयोग करें।

chat bot
आपका साथी