आयुष्मान मित्रों की रिपोर्ट पर मिलेगा मरीज को लाभ

सरकारी अस्पतालों में जल्द ही आयुष्मान मित्र तैनात किए जाएंगे। 25 सितंबर से केंद्र सरकार भर्ती शुरू करेगी। 12वीं पास 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:52 PM (IST)
आयुष्मान मित्रों की रिपोर्ट पर मिलेगा मरीज को लाभ
आयुष्मान मित्रों की रिपोर्ट पर मिलेगा मरीज को लाभ

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : सरकारी अस्पतालों में जल्द ही आयुष्मान मित्र तैनात किए जाएंगे। 25 सितंबर से केंद्र सरकार भर्ती शुरू करेगी। 12वीं पास 18 से 30 वर्ष वाले युवा ही इसके लिए अर्ह किए गए हैं। ये मरीज की डिटेल चेक करेंगे, उनकी समस्याओं का निवारण, बिल क्लियर कराना व अन्य कार्य करेंगे।

मरीजों को स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक जिले में आयुष्मान मित्र रखे जा रहे हैं। इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग देगा प्रशिक्षण

आयुष्मान मित्र को स्वास्थ्य विभाग विशेष प्रशिक्षण देगा। चयन के बाद स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। मरीजों को लाभ देने के लिए तैयार हो रहे साफ्टवेयर पर काम इन्हीं की तैनाती होगी। क्यूआर कोड के अनुसार लाभार्थी के पहचान पत्र का सत्यापन करना, जिस अस्पताल में मरीज का इलाज होना है उसी जानकारी देना, मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद जानकारी योजना के कामकाज को देख रही स्टेट एजेंसी को देनी होगी। मिलेगा वेतन और इंसेंटिव

जिलों में तैनात मित्रों को 15 हजार रुपये वेतन और 50 रुपये इंसेंटिव मिलेगा। योजना लागू होने के बाद डाक्टर, नर्स, स्टाफ, टेक्नीशियन जैसे कुछ अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। आयुष्मान मित्र की भर्ती निजी एजेंसी की ओर से की जाएगी। 'आयुष्मान मित्र से जनता को काफी सहूलियत होगी। भविष्य में आयुष्मान योजना में जो भी इलाज होंगे, वह सब आयुष्मान मित्रों की देखरेख में ही होंगे।

डा. एनपी ¨सह, डिप्टी सीएमओ

chat bot
आपका साथी