अंगद ने कहा रावण अब तुम्हारा अहंकार प्रभु श्रीराम ही तोड़ेंगे

जागरण संवाददाता चहनियां (चंदौली) कैथी गांव में श्रीराम लीला समिति की ओर से आयोजित रामलील

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:39 PM (IST)
अंगद ने कहा रावण अब तुम्हारा अहंकार प्रभु श्रीराम ही तोड़ेंगे
अंगद ने कहा रावण अब तुम्हारा अहंकार प्रभु श्रीराम ही तोड़ेंगे

जागरण संवाददाता, चहनियां (चंदौली) : कैथी गांव में श्रीराम लीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में शुक्रवार की देर शाम कलाकारों ने लंका दहन व अंगद, रावण संवाद का मंचन किया। अंगद व रावण का संवाद सुन श्रोता भाव विभोर हो गए।

महावीर हनुमान भगवान श्रीराम की अनुमति लेकर लंका में जाते हैं। यहां हनुमान जी की मुलाकात रावण के छोटे भाई विभिषण से होती है। वहीं अशोक वाटिका में पहुंचने पर महावीर माता सीता को अपने प्रभु का हाल बताते हैं। भूख लगने पर जब हनुमान जी वाटिका के वृक्षों से फल तोड़ने लगते हैं तो उन्हें लंका के सैनिकों द्वारा मना किया जाता है। सैनिक संकट मोचन को पकड़कर रावण के दरबार में ले जाते हैं जहां हनुमान की पूंछ में आग लगाने का निर्णय लिया जाता है। पूंछ में आग लगते ही पवन पुत्र लंका के भवनों को जला देते हैं। तत्पश्चात् भगवान श्रीराम अपने शुभ चितकों से मंत्रणा करने के बाद अंगद को दूत के रूप में रावण के दरबार में भेजते हैं। यहां अंगद व रावण के बीच संवाद होता है। अंगद अपने प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए कहते हैं कि अब भी समय है। माता सीता को लौटाकर मेरे प्रभु की शरण में आ जाओ लेकिन अंहकारी रावण वीर अंगद का उपहास उड़ाता है। अंगद कहते हैं कि अब तुम्हारा अंहकार मेरे प्रभु श्रीराम ही तोड़ेंगे। यह सुन दशानन क्रोध से आग बबूला हो जाता है। समिति के कलाकारों की ओर से प्रस्तुत रामलीला के मंचन से श्रोता प्रफुल्लित हो गए। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी