24 हुए स्वस्थ, चार की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है। मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:52 PM (IST)
24 हुए स्वस्थ, चार की रिपोर्ट पाजिटिव
24 हुए स्वस्थ, चार की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है। मंगलवार को सिर्फ चार नए मरीज मिले। जबकि 24 के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 569 लोगों का सैंपल लिया गया। जिला प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटा है।

सूबे में सबसे अंत में कोरोना ने अतिपिछड़े जिले में पांव पसारा। मुंबई से आए प्रवासी कोरोना कैरियर बने। 13 मई को पहला केस सामने आया। इसके बाद संक्रमितों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती रही। शुरूआत के दिनों में गैर जनपद व प्रांतों से आने वाले प्रवासी ही संक्रमित पाए गए। लेकिन जून माह के दूसरे पखवारे में स्थानीय लोगों में भी संक्रमण फैलने लगा। इससे कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ी है। जिले में अब तक कुल 3761 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें 157 सक्रिय केस हैं। जबकि 3560 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी