सामूहिक नकल में हुई कार्रवाई

सकलडीहा (चंदौली): एडीएम राजेंद्र ¨सह ने मंगलवार को कस्बा स्थित चंद्रावती मेमोरियल इंटर कालेज म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 09:39 PM (IST)
सामूहिक नकल में हुई कार्रवाई
सामूहिक नकल में हुई कार्रवाई

सकलडीहा (चंदौली): एडीएम राजेंद्र ¨सह ने मंगलवार को कस्बा स्थित चंद्रावती मेमोरियल

इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सामूहिक ऩकल करते छात्रों पर

कार्रवाई करते हुए सभी कॉपियों को सील कर दिया। वहीं कक्षा निरीक्षकों के

विरुद्ध कार्रवाई के संकेत दिए।

एडीएम शाम की पाली में अचानक चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज पहुंचे। यहाँ

खड़ेश्वरी इंटर कालेज कैलावर के इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी रसायन विज्ञान की

परीक्षा दे रहे थे। कक्ष संख्या छ: व सात में 85 छात्रों की कॉपियों की

मिलान के दौरान उत्तर सामान पाए गए। अधिकारी ने सभी छात्रों की कॉपियां सील

कर दी। वहीं तीन कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी के संकेत दिए। इस

दौरान एसडीएम दिप्ती देव,जि.वि.नि. मालती राय,एसडीएम जीतेन्द्र कुशवाहा,

कोतवाल संजय कुमार ¨सह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी