साइबर संचालक विजिटरों पर रखें नजर

- पुलिस ने साइबर संचालक व सिम विक्रेताओं संग की बैठक जागरण संवाददाता, मुगलसराय (चंदौली) : नगर के स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 09:23 PM (IST)
साइबर संचालक विजिटरों पर रखें नजर
साइबर संचालक विजिटरों पर रखें नजर

- पुलिस ने साइबर संचालक व सिम विक्रेताओं संग की बैठक

जागरण संवाददाता, मुगलसराय (चंदौली) : नगर के साइबर कैफे संचालकों व मोबाइल सिम विक्रेताओं संग मंगलवार को कोतवाली में सीओ क्राइम नितेश प्रताप ¨सह ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने जहां साइबर संचालकों से ग्राहकों की आईडी व समय देने की बात कही वहीं सिम विक्रेताओं से फर्जी सिम बेचने पर रोक लगाने की हिदायत दी। वहीं संचालकों व सिम विक्रेताओ ने अपनी समस्या से भी सीओ क्राइम को अवगत कराया।

सीओ क्राइम ने बताया कि इस समय साइबर क्राइम की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग साइबर क्राइम के माध्यम से लोगों के खातों से रुपये गायब कर देते हैं और जब आईपी एड्रेस निकाला जाता है तो वह साइबर का ही निकलता है। अगर साइबर संचालक प्रतिदिन साइबर पर आने जाने वालों का ब्यौरा व समय रखे तो इस तरह के घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने साइबर संचालकों से साइबर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बता कही। बताया कि फर्जी सिम के माध्यम से भी कई घटनाएं होती हैं। इसमें सबसे अधिक फर्जी फोन कर लोगों को धमकाया जाता है। इस कारण सीधे साधे लोग इसमें फंस जाते हैं। उन्होंने मोबाइल सिम विक्रेताओं से कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी, ¨फग्रर ¨प्रट के बिना सिम न दिया जाएगा। कोतवाल अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि जब लोग पुलिस की मदद करेंगे तो अपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाया जा सकता है। कहा कि अगर नगर में किसी भी स्थान पर कोई अराजक तत्व या लावारिस चीज दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते घटना पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक में धर्म शर्मा, शाहिद खान, विवेक जायसवाल, विनीत कुमार, इस्तेयाक, चंदन विश्वकर्मा, सुनील कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी