विद्युत दु‌र्व्यवस्था से नाराज भाजपाईयों ने दिया धरना

सकलडीहा (चंदौली): अनियमित बिजली कटौती, जर्जर खंभे, तार व व्याप्त दु‌र्व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय जनता

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:11 PM (IST)
विद्युत दु‌र्व्यवस्था से नाराज भाजपाईयों ने दिया धरना

सकलडीहा (चंदौली): अनियमित बिजली कटौती, जर्जर खंभे, तार व व्याप्त दु‌र्व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सूर्य मुनी तिवारी ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता व सहायक अभियंता के नहीं बैठने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां अधिकारियों से लगायत कर्मचारी भी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तमाम ऐसे ट्रांसफार्मर, जर्जर तार व खंभे बदलने के एवज में आए दिन पैसों की मांग की जाती है। उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत रजिस्टर में दर्ज करने के बाद भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता। यहां तक की जनप्रतिनिधि जनता की शिकायतों को अधिकारियों तक पहुंचाते है तब भी हीला हवाली की जाती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक जनता की समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामअधार गुप्ता, रामप्रकाश ¨सह, कमलापति पांडेय, कुमुद बिहारी ¨सह, अरुण मिश्रा, सत्य प्रकाश ¨सह, अखिलेश पाठक, रामप्रवेश पांडेय, भगवान तिवारी, रामप्रताप ¨सह, प्रमोद ¨सह, रामजी गोंड सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी