छठ तक चलेंगी 14 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

पीडीडीयू नगर (चंदौली) छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य 14 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 06:58 PM (IST)
छठ तक चलेंगी 14 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
छठ तक चलेंगी 14 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य 14 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है। यात्रा के दौरान सफर करने वालों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया सिकंदराबाद-दानापुर छठ स्पेशल सात नवंबर को सिकंदराबाद से 5.50 बजे चलकर अगले दिन 12.45 बजे दानापुर, दानापुर-सिकंदराबाद छठ स्पेशल 11 को दानापुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 5.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल पांच को दिल्ली से 00.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा, दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल पांच को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली, नई दिल्ली-जोगबनी फेस्टिवल पांच को नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी-नई दिल्ली फेस्टिवल छह को जोगबनी से 21.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 4.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल पांच को दिल्ली से 15.30 बजे चलकर अगले दिन 17.00 बजे सहरसा, सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल छह को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सरहिद-सहरसा फेस्टिवल पांच, छह व सात को सरहिद से 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.30 बजे सहरसा, सहरसा-अंबाला कैंट छह, सात व आठ को सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 5.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। इन ट्रेनों का भी होगा परिचालन

दिल्ली-भागलपुर, भागलपुर-दिल्ली, दिल्ली-सहरसा, सहरसा-दिल्ली, दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल, नई दिल्ली-कटिहार, कटिहार-नई दिल्ली, दिल्ली-दरभंगा, दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल, आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी, बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस, दिल्ली-सहरसा, सहरसा-दिल्ली, दिल्ली-दरभंगा, दरभंगा-दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी व बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का होगा।

chat bot
आपका साथी