मांगों को ले किसानों का धरना जारी

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 11:13 PM (IST)
मांगों को ले किसानों का धरना जारी

धानापुर (चंदौली): क्षेत्र में व्याप्त बिजली, पानी, सड़क की समस्या को लेकर किसानों का अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन बुधवार को भी स्थानीय थाना चौराहे के पास जारी रहा। किसानों ने भूपौली पंप कैनाल अविलंब पक्का कराकर गुरैनी लघु डाल नहर को गंगा कटान से मुक्त करना व नए विद्युत उपकेंद्र को नेताओं के चंगुल से मुक्त कराकर उसका शुभारंभ कराना आदि मांगे प्रमुख रही।

धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पानी, बिजली को लेकर हर माह तहसील दिवस पर अधिकारियों से वार्ता होती है। लेकिन अधिकारी अपने मस्ती में मस्त है और किसान त्रस्त है। किसानों ने कहा कि यह धरना अनवरत जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के न पहुंचने से किसान आक्रोशित थे और आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना रहे हैं। इस अवसर पर कैलाश नाथ, अशोक सिंह, अभयकांत दूबे, रामअशीष यादव, मदन सिंह, रुद्रपाल सिंह, सफीक खां, नेहालू खां सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे। अध्यक्षता नरेंद्र कुमार सिंह व संचालन शिवराज यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी