कुश्ती खिलाड़ी सलोनी और शिक्षा को एसडीएम ने किया सम्मानित

युवा कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दो छात्राओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 11:36 PM (IST)
कुश्ती खिलाड़ी सलोनी और शिक्षा को एसडीएम ने किया सम्मानित
कुश्ती खिलाड़ी सलोनी और शिक्षा को एसडीएम ने किया सम्मानित

बुलंदशहर, जेएनएन। युवा कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दो छात्राओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव नगला मोहद्दीनपुर में गुरुवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें एसडीएम ईशा प्रिया ने खुर्जा के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी सलोनी पुत्री कपूर सैनी को कुश्ती में शानदार प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने बताया कि गांव नगला मोहिद्दीनपुर में सलोनी से न तो लड़कियां कुश्ती लड़ने को तैयार थीं और न ही किसी लड़के की हिम्मत पड़ी थी। आखिर में शिक्षा सोलंकी ने कुश्ती लड़ी, लेकिन वह हार गई। इसके अलावा शिक्षा सोलंकी पुत्री जयपाल सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर अन्य सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसडीएम ने दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार, मेडल और बुके देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी