खुर्जा में कालेज मार्ग पर जलभराव, आवागमन बाधित

नाला निर्माण के चलते इन दिनों कालेज मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है। जिस कारण छात्रों की राह में रूकावट पैदा हो रही है और उन्हें काफी घूम करके आना-जाना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:03 AM (IST)
खुर्जा में कालेज मार्ग पर जलभराव, आवागमन बाधित
खुर्जा में कालेज मार्ग पर जलभराव, आवागमन बाधित

बुलंदशहर, जेएनएन। नाला निर्माण के चलते इन दिनों कालेज मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है। जिस कारण छात्रों की राह में रूकावट पैदा हो रही है और उन्हें काफी घूम करके आना-जाना पड़ रहा है। हालांकि नगरपालिका द्वारा पंप सेट लगाकर नाले के पानी की निकासी कराई जा रही है।

खुर्जा के नावल्टी मार्ग पर रजवाहे की तरफ जाने वाले नाले का निर्माण नगरपालिका द्वारा करीब बारह दिन पहले शुरू कर दिया गया था। जिस कारण पीछे की तरफ नाले की पानी निकासी प्रभावित हो गई है। पानी निकासी नहीं होने के कारण पीछे की तरफ वाला नाला ओवर फ्लो हो गया है। जिससे कालेज मार्ग तालाब में तब्दील हुआ पड़ा है। ऐसे में नगरपालिका की तरफ से मार्ग पर बेरिकेडिग लगाते हुए मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिस कारण मार्ग से आने-जाने वाले व स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशान स्कूल-कालेज के छात्रों को हो रही है। क्योंकि, कालेज मार्ग से ही एनआरईसी, एकेपी, एसएमजेईसी और महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के छात्र निकलते हैं, लेकिन अब मार्ग बाधित रहने के कारण उन्हें काफी घूम करके आना-जाना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों द्वारा शीघ्र से शीघ्र नाला निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही है। उधर, मार्ग पर जलभराव अधिक न हो सके, इसको लेकर नगर पालिका द्वारा इंजन पंप सेट के माध्यम से नाले के पानी की निकासी कराई जा रही है। नगर पालिका के ईओ अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द ठेकेदार को नाला निर्माण करने के निर्देश दिए हुए हैं। पानी की रुकावट के कारण कालेज मार्ग पर जलभराव की समस्या बन रही है, लेकिन इंजन पंप सेट लगाकर पानी की निकासी लगातार कराई जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी