प्रतिदिन नाले में बह जाता है सैकड़ों लीटर पानी

डिबाई: यूं तो सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए तमात प्रयास किए जाए हैं, लेकिन कुछ समय बाद ये

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 10:11 PM (IST)
प्रतिदिन नाले में बह जाता है सैकड़ों लीटर पानी
प्रतिदिन नाले में बह जाता है सैकड़ों लीटर पानी

डिबाई: यूं तो सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए तमात प्रयास किए जाए हैं, लेकिन कुछ समय बाद ये प्रयास पुरानी पटरी पर लौट आते है। इसे नगरपालिका की लापरवाही कहे या फिर कुछ और..जहां सरकारी नलकूप के बाहर लगे पाइप लाइन से सैकड़ों लीटर पानी दिनरात नालियों में बहता रहता है।

नगर पालिका परिषद की ओर से नगरवासियों के लिए पानी की सप्लाई दी जाती है। इसके लिए नगर के सरकारी नलकूप लगे हुए हैं। जहां से पानी लोगों के घरों तक पहुंचता है। वहीं पुराने नगर पालिका परिसर में स्थित नलकूप संख्या सात से मोहल्ला कस्साबान समेत कई मोहल्लों में सप्लाई की जाती है। इस नलकूप के बाहर लगे एक पाइप से लगातार बहता पानी नाले में गिरता रहता है। दिन-रात सैकड़ों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। हालांकि नगरपालिका के अधिकारी इसे बाइपास लाइन बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है नलकूप चलते ही पाइप से पानी लगातार बहता रहता है। एक ओर जहां जल संकट गहरा रहा है, वहीं सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ ही नाले में बह जाता है।

ईओ नगर पालिका शमशेर ¨सह ने बताया कि पाइप लाइन फटने से बचाने के लिए नलकूप पर बाइपास पाइप लाइन लगाई जाती है। वहीं पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए बाइपास पाइप लाइन को खोलकर पानी चैक किया जाता है। हालांकि पेयजल की बर्बादी रोकने को सभी कदम उठाए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी