प्रेम का किया इजहार, बनाया दिन यादगार

वेलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना रहा। प्रेमियों ने जहां अपने साथी से प्रेम का इजहार कर इन दिन को यादगार बनाया। वहीं विवाहित जोड़ों ने अपने जीवन साथी को आकर्षक उपहार देकर ताउम्र साथ निभाने का वायदा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 11:12 PM (IST)
प्रेम का किया इजहार, बनाया दिन यादगार
प्रेम का किया इजहार, बनाया दिन यादगार

जेएनएन, बुलंदशहर। वेलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना रहा। प्रेमियों ने जहां अपने साथी से प्रेम का इजहार कर इन दिन को यादगार बनाया। वहीं, विवाहित जोड़ों ने अपने जीवन साथी को आकर्षक उपहार देकर ताउम्र साथ निभाने का वायदा किया।

वेलेंटाइन डे पर साप्ताहिक अवकाश रविवार होने के कारण शहर का मलका पार्क बंद रहा। ऐसे में प्रेमी युगलों को वहां जाने की इजाजत नहीं मिली। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट में ही अपना समय बिताया। एक दूसरे को गुलाब का फूल, बुके और उपहार देकर अपना हाले दिल बयां किया। सेल्फी खीचकर इस दिन के लम्हों को कैमरे में कैद किया। मल्टीप्लेक्स की बिग स्क्रीन पर एक साथ फिल्म देखने से भी नहीं चूके। गुलाब के फूलों से महका बाजार

वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वालों ने गुलाब की खूब खरीद की। शहर के अंसारी रोड चौराहे, खुर्जा के कालेज रोड आदि स्थानों पर फूलों की दुकान सजी रही। जहां गुलाब की खुशबू देर शाम तक महकती रहीं। इन्हें खरीदने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। 50 रुपये से लेकर करीब 200 रुपये तक गुलाब के फूल की ब्रिकी हुई। जबकि एक हजार रुपये तक बुके खरीदे गए। वहीं, गिफ्ट गैलरियों पर रखे आर्टिफिशियल गुलाब भी खरीदे गए। इनमें म्यूजिकल लाइट वाले गुलाब काफी पंसद किए गए। शपिग माल, रेस्टोरेंट और होटल रहे गुलजार

हैपी बर्थ डे गिफ्ट गैलरी संचालक आकाश तेवतिया ने बताया कि शहर के होटल, रेस्टोरेंट, शापिग माल और गिफ्ट सेंटरों में आकर्षक आफर तो नहीं रखे गए फिर भी वेलेंटाइन डे पर सुबह से ही शपिग माल, रेस्टोरेंट और होटल गुलजार रहे। जहां दिन के मुकाबले शाम के समय खासी भीड़ रही। जहां प्यार की पींगे परवान चढ़ाने के लिए लोगों में उत्साह बना रहा। सुरक्षा व्यवस्था रहीं चाक-चौंबद

हिदुवादी संगठनों के विरोध के चलते सतर्कता भी बरती गई। शापिग, माल, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क आदि के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद रही। आपत्तिजनक हरकत करने वालों पर पुलिस की नजर बनी रही। हालांकि देर शाम तक कही से विरोध की कोई घटना प्रकाश में नहीं आई। स्वजनों के साथ भी यह दिन किया सेलीब्रेट

ऐसे में नौकरी पेशा लोगों ने स्वजनों के साथ यह दिन सेलीब्रेट किया। किसी ने फिल्म देखने का प्रोगाम बनाया तो कोई होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे। वहीं, कुछ ने दुकानों पर जाकर खरीदारी की। पति ने पत्नी के लिए और पत्नी ने पति के लिए उपहार भी खरीदे।

chat bot
आपका साथी