गंगा में डूबे तीन युवक, दो को बचाया, एक लापता

ऊंचागांव मां अवंतिका देवी मंदिर पर जेवर के लोग शनिवार को भंडारा करने के लिए आए थे। भंडारा शुरू करने से पूर्व सभी लोग गंगा स्नान करने लगे। तभी गहरे पानी के तेज बहाव में तीन युवक बह कर डूब गए। मौके पर स्नान कर अन्य लोगों ने दो युवकों को बचा लिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 11:11 PM (IST)
गंगा में डूबे तीन युवक, दो को बचाया, एक लापता
गंगा में डूबे तीन युवक, दो को बचाया, एक लापता

ऊंचागांव (बुलंदशहर): अवंतिका देवी मंदिर पर आए जेवर निवासी तीन युवक गंगा में डूब गए। दो युवकों को बचा लिया गया, जबकि एक का कोई पता नहीं चला।

कस्बा जेवर निवासी नरेश (22) पुत्र जुगेन्द्र सिंह मां अवंतिका देवी मंदिर पर भंडारा करने शनिवार को परिजनों के साथ आए थे। सभी लोग गंगा स्नान करने लगे। नहाते समय नरेश, प्रेमपाल और भीमसेन गहरे पानी में डूब गए। लोगों ने भीमसेन और प्रेमपाल को तो बमुश्किल बाहर निकाल लिया, लेकिन नरेश का कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी शोकेन्द्र सिंह ने बताया कि गोताखोरों के जरिए पानी में डूबे युवक की तलाश कराई जा रही है। घाट पर नहीं बचाव के इंतजाम

अवंतिका देवी गंगा घाट कच्चा है। यहां आने वाले दूरदराज के श्रद्धालुओं को गहरे पानी का आभास नहीं हो पाता। सात माह में आठ लोग गंगा में समा चुके हैं। इसके अलावा घाट पर श्रद्वालुओं को डूबने से बचाने के लिए प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है। इस तरह की घटना के बाद नरोरा और गढ़मुक्तेश्वर से गोताखोरों को बुलाना पड़ता है, जिसमें काफी समय लग जाता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी