कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को दिए टिप्स

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं पुलिसकर्मियों और नवभारत सामजिक विकास संस्था के कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 08:06 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को दिए टिप्स
कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को दिए टिप्स

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं पुलिसकर्मियों और नवभारत सामजिक विकास संस्था के कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरित किए।

गुरुवार को भाजयुमो के कार्यकर्ता खुर्जा क्षेत्र के गांव मुमरेजपुर, अरनिया, मंसूरपुर, नगला आदि गांवों में पहुंचे। जहां भाजयुमो के नगराध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरुरत नहीं हैं, बल्कि पूरी सतर्कता बरतते हुए जागरूक रहें। वहीं सरकार के निर्देशों का पालन करें और बेवजह कोई अफवाह ना फैलाएं। वहीं अपने घरों और आसपास के परिवेश को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखे। इसमें गोविद राघव, दीपक राघव, रनवीर सिंह, जगदीश शर्मा, विकास शर्मा आदि रहे। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली में इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने पुलिसकर्मियों को मास्क दिए और उनसे जागरूक रहते हुए सतर्कता बरतने की बात कहीं। इसके अलावा नवभारत सामाजिक विकास संस्था के कार्यकर्ता दो-दो की टोली बनाकर गांव धराऊ, नगला मोहद्दीनपुर, दिनौल, धरारी आदि गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को मास्क दिए और कोरोना से बचाव के तरीके बताए। इसमें बॉबी राणा, अनुज राजपूत, शैलेंद्र सोलंकी, साबुद्दीन, विकास भाटी, रविकांत, आसिफ आदि रहे।

chat bot
आपका साथी