बुलंदशहर में ट्रक में घुसी यूपी रोडवेज की बस, दंपती समेत तीन की मौत

बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में आज हाईवे पर ऊंचा गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी। बस सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 09:20 AM (IST)
बुलंदशहर में ट्रक में घुसी यूपी रोडवेज की बस, दंपती समेत तीन की मौत
बुलंदशहर में ट्रक में घुसी यूपी रोडवेज की बस, दंपती समेत तीन की मौत

बुलंदशहर (जेएनएन)। तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस आज तड़के सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इसमें बस में सवार एक दंपती सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक बाद में एक गड्ढ़े में गिर गया।

बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में आज हाईवे पर ऊंचा गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी। हादसे में बस सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

खुर्जा डिपो की रोडवेज बस कल रात को दिल्ली से मैनपुरी जा रही थी। तड़के करीब तीन-चार बजे रोडवेज बस अरनिया थाना क्षेत्र में हाईवे पर ऊंचा गांव के निकट पहुंची। इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क किनारे खाई में उतर गया। इसके साथ ही बस का परिचालक की तरफ वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर काफी राहगीर एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने अमर सिंह (45) पुत्र परशुराम निवासी कमले पुरवा जनपद कन्नौज और उसकी पत्नी श्रीदेवी (40) पत्नी अमर सिंह तथा अवधेश (30) पुत्र भागीरथ निवासी बड़ागांव जालौन को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायलों में हरीश चंद्र निवासी दिल्ली, मोहित, शानू शुभम दीक्षित निवासी फर्रुखाबाद, मोनू निवासी कन्नौज, असलम, फारूक और इस्लाम निवासी अलीगढ़ आदि शामिल है। पुलिस ने मृतकों के परिवारीजन को को सूचित करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस हादसे का कारण रोडवेज बस के चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी