जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजे मंदिर

नगर व देहात में शुक्रवार को अष्टमी तिथि के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:24 AM (IST)
जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजे मंदिर
जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजे मंदिर

बुलंदशहर, जेएनएन : नगर व देहात में शुक्रवार को अष्टमी तिथि के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। किशन तालाब स्थित मंदिर समेत देहात देवालयों में श्रीकृष्ण स्वरूपों की झांकियां सजाई गई।

दनकौर रोड स्थित हीरा कालोनी में रामकिशन मेमोरियल सोसायटी द्वारा समाज सेविकाओं ने सुंदर झांकियों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण के वेश में सुंदर-सुंदर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। जिनमें कीर्ति शर्मा, निकिता कर्मा, निशिता, नैंसी, जूली, शगुन, सिमरन, रितिका झा आदि ने माही माही सॉरी और अमन, आकाश, नित्य आदि ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि भजन लाल बोहरा रहे। अध्यक्षता सतीश चंद गर्ग, सरला शर्मा एवं माधुरी गर्ग की। संचालन योगेंद्र शर्मा करते हुए सभी आगंतुक का आभार व्यक्त किया। उधर, केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र जी ने की। मुख्य वक्ता उमेश कुमार शर्मा रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भजन और झांकियां प्रस्तुत की। शिक्षक कृष्ण कुमार, बनवारी लाल, किरनपाल, सुरेश कुमार सरोज,सुमन लता, हेमलता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी