छात्रों ने शिक्षकों के साथ खेली होली

गुलावठी स्थित एससीए मेमोरियल पब्लिक स्कूल में छात्रों व शिक्षकों ने रंग व गुलाल उड़ाया। विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र अग्रवाल ने छात्रों को प्रेम व सद्भाव के साथ होली खेलने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 10 Mar 2020 06:07 AM (IST)
छात्रों ने शिक्षकों के साथ खेली होली
छात्रों ने शिक्षकों के साथ खेली होली

बुलंदशहर, जेएनएन। गुलावठी स्थित एससीए मेमोरियल पब्लिक स्कूल में छात्रों व शिक्षकों ने रंग व गुलाल उड़ाया। विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र अग्रवाल ने छात्रों को प्रेम व सद्भाव के साथ होली खेलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्रों से पक्के रंगों का इस्तेमाल नहीं करने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। मयंक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रधानाचार्य मौली नरोना, भरत, प्रीति वर्मा, एसके श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, ज्योति, संगीता, अमरीश, आकाश आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। उधर, भारत विकास परिषद संस्कार संस्था के तत्वावधान में होली मिलन समारोह हुआ। इसमें संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी