विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

खुर्जा में एनआरइसी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने जेवर अड्डा चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। साथ ही राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम खुर्जा को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 11:05 PM (IST)
विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में एनआरइसी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने जेवर अड्डा चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। साथ ही राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम खुर्जा को सौंपा।

शुक्रवार को कालेज मार्ग पर छात्र विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के बैनर तले काफी कार्यकर्ता एकत्र हो गए। जहां समिति के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि एनआरईसी कालेज विश्वविद्यालय बनने की सभी शर्तें पूरी करता है। जिसको लेकर वह कई वर्षों से आंदोलन भी करते हुए आ रहे हैं। साथ ही शिक्षामंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल के समक्ष भी वह अपनी मांग रख चुके हैं। जिसके बावजूद भी एनआरईसी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि एनआरईसी कालेज के विश्वविद्यालय बनने से यहां के छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जनपद से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिसके बाद छात्र जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जेवर अड्डा चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही मौके पर पहुंची एसडीएम लवी त्रिपाठी को प्रदेश के राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें अजय ठाकुर, सिमरन, कपिल, आरती, आशीष, निशांत, दुष्यंत, आकाश, नंदनी, कोमल आदि रहे। शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि

अनूपशहर में शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शिक्षक वर्ग का सबसे बड़ा हितैषी बताया। जीडीएवी कन्या इंटर कालेज की शिक्षिका संध्या अग्रवाल के आवास पर क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें पूर्व एमएलसी शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। शिक्षकों ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा ने आजीवन शिक्षकों के हित को लेकर संघर्ष किया। जिसका परिणाम भी सामने आए शिक्षकों की अनेक मांगों को शासन ने स्वीकार किया। शोक सभा में ओमप्रकाश शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राजेन्द्र गौड़, अनीता शर्मा, तूलिका जोशी, सावित्री देवी, संध्या अग्रवाल, अक्षय कुमार जैन, बबीता सैनी, डा. मुकेश गुप्ता, डा.केके शर्मा, सुषमा वर्मा, बिदिया शर्मा, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी