बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यो की गति पर लगा ब्रेक

सिकंदराबाद: नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों ने किसी भी प्रस्तावों पर मोहर नहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 09:41 PM (IST)
बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यो की गति पर लगा ब्रेक
बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यो की गति पर लगा ब्रेक

सिकंदराबाद: नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों ने किसी भी प्रस्तावों पर मोहर नहीं लगाई। जबकि 146 प्रस्तावों में से दो प्रस्तावों को निरस्त कर दिया। जबकि बाकी के 144 प्रस्तावों को विचाराधीन रखा गया। हंगामा के बीच चली बोर्ड की बैठक सिर्फ एक घंटे में ही समाप्त हो गई।

बुधवार को पालिका सभागार में चेयरपर्सन परवीन बब्बो की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक में प्रस्तावों का एजेंडा पास होने के लिए सभासदों के सामने रखा गया। सभासदों ने पिछली बैठक में पास विकास कार्यो के पूरे ना होने तक किसी भी प्रस्ताव को पास करने के लिए अपनी सहमति नहीं जताई। सभासदों ने कई वार्डो में सफाई न होने का मुददा भी उठाया। सभासद रिजवान कुरैशी ने पालिका में संविदा पर तैनात सफाई कर्मियों को पूरा वेतन ना देने की बात रखी। सभासद पूजा अग्रवाल ने अपने वार्ड में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की बात उठाई। साथ ही वार्ड में शौचालय और सड़कों के निर्माण के बारे में भी अफसरों से कहा। वहीं बोर्ड सभागार में हंगामा के बीच बैठक एक घंटे में ही बिना प्रस्ताव पास हुए ही समाप्त हो गई। एजेंडे में 146 प्रस्ताव रखे गए। जिनमें से सभासदों ने दो प्रस्तावों को निरस्त कर दिया। बाकी के 144 प्रस्ताव विचाराधीन रखे गए। इस मौके पर ईओ संजीवनराम, सफाई निरीक्षक राजेंद्र ¨सह, पालिका लिपिक समेत सभी सभासद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी