बुलंदशहर में स्कूल वैन और टेंपो की भिड़ंत में 11 बच्चे घायल

बच्चों को लेकर जेपी स्कूल जा रही स्कूल वैन को स्याना बुलंदशहर हाइवे के पास चिंगरावठीं पुलिस चौकी के निकट टेंपो ने टक्कर मार दी। जिसमें 11 बच्चे घायल हो गये।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 10:03 AM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:03 AM (IST)
बुलंदशहर में स्कूल वैन और टेंपो की भिड़ंत में 11 बच्चे घायल
बुलंदशहर में स्कूल वैन और टेंपो की भिड़ंत में 11 बच्चे घायल

बुलंदशहर (जेएनएन)। तेज रफ्तार वाले अनियंत्रित टैंपों की स्कूली बस से टक्कर में आज 11 बच्चे घायल हो गए हैं। इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बच्चों को लेकर जेपी स्कूल जा रही स्कूल वैन को स्याना बुलंदशहर हाइवे के पास चिंगरावठीं पुलिस चौकी के निकट टेंपो ने टक्कर मार दी। जिसमें 11 बच्चे घायल हो गये। आज सुबह बच्चों को लेकर चांदपुर के जेपी स्कूल की वैन ग्राम महाव, चिंगरावठीं व सित्सौना से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्याना बुलंदशहर हाइवे के पास चिंगाराठी पुलिस चौकी के पास लकड़ी से लदे तेज रफ्तार टैंपों ने वैन को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूल वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

इसके बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर सड़क के नजदीक बने तहसील कर्मियों के आवास से कर्मी मौके की और दौड़े। तहसीलदार स्याना तत्काल सभी घायल बच्चों को अपनी गाड़ी में लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने शिवम निवासी ग्राम चिंगरावठी, कार्तिक निवासी ग्राम महाव, अभिनव निवासी ग्राम महाव, राहुल निवासी ग्राम महाव, हनि निवासी ग्राम महाव, हिमांशी निवासी ग्राम चिंगरावठी, दिपांशी निवासी ग्राम चिंगरावठी, हर्षित निवासी ग्राम चिंगरावठी, हिमानी निवासी ग्राम चित्सौना, शालू निवासी ग्राम चित्सौना व वंशिका निवासी ग्राम चिंगरावठी आदि का उपचार शुरू कराया। 

chat bot
आपका साथी