मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली

दो जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:22 AM (IST)
मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली
मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली

बुलंदशहर, जेएनएन: दो जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की गोली से वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद और बुलंदशहर में लूट के कई मामले दर्ज हैं।

शनिवार की देर रात कोतवाली देहात पुलिस अडोली तिराहे पर वाहनों की चेकिग कर रही थी। इसी दौरान पल्सर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस के अनुसार पीछे बैठक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिग कर दी और बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ दूरी पर ही बाइक सवारों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली फायरिग करने वाले बदमाश के पैर में लगी। वह वहीं गिर गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शाहरूख निवासी प्रताप विहार, विजयनगर गाजियाबाद बताया। फरार साथी का नाम इमरान है।

-----------------

तीन हजार में बाइक और ढाई हजार में बेचते थे मोबाइल

म ठभेड़ में पकड़े गए बदमाश शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल से चेन स्नेचिग, मोबाइल और बाइक लूट करता था। पुलिस ने बताया कि शाहरुख और इमरान दोनों ही मूलरूप से पिलखुवा जिला हापुड़ के रहने वाले हैं। फिलहाल गाजियाबाद में रह रहे हैं। इनका कहना है..

शाहरुख गाजियाबाद और बुलंदशहर में कई मामलों में वांछित चल रहा था। फरार इमरान जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।

- मनीष मिश्र, एसपी देहात।

chat bot
आपका साथी