वोट बनवाने के लिए मतदान स्थलों पर उमड़े लोग

गुलावठी में विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को डीएनपीजी कालिज डीएन इंटर कालेज मुफीद ए आम इंटर कालेज आर्य कन्या इंटर कालिज आदि मतदान स्थल पर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए लोग उमड़े रहे। सूची में नाम शामिल कराने के लिए युवाओं में खासी दिलचस्पी देखने को मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 09:42 PM (IST)
वोट बनवाने के लिए मतदान स्थलों पर उमड़े लोग
वोट बनवाने के लिए मतदान स्थलों पर उमड़े लोग

बुलंदशहर, जागरण टीम। गुलावठी में विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को डीएनपीजी कालिज, डीएन इंटर कालेज, मुफीद ए आम इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालिज आदि मतदान स्थल पर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए लोग उमड़े रहे। सूची में नाम शामिल कराने के लिए युवाओं में खासी दिलचस्पी देखने को मिली। ऐसे युवा मतदान स्थल पर फार्म भरने पहुंचे जिनकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है। जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फार्म छह भरकर जमा किया। इसके अलावा मतदाताओं ने सूची में अपना नाम, आयु या पते इत्यादि में संशोधन कराने के लिए फार्म आठ भरकर जमा किया। इसके अलावा एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपना नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म आठ क फार्म भर जमा किया। इस कार्य में बीएलओ, सुपरवाइजर आदि लगे रहे। नगर व ग्रामीण अंचल के सभी बूथों पर पहुंचे बीएलओ

अनूपशहर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर व ग्रामीण अंचल के सभी बूथों पर मतदाता सूची में नए नाम बढ़ाने, मृतकों के नाम काटने, त्रुटि पूर्ण नाम संशोधन करने के फार्म भरे गए। इस मौके पर सभी बीएलओ अपने अपने बूथ पर मौजूद रहे। एसडीएम बीके गुप्ता, तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने सभी केंद्रों पर कार्य होने की मानिटरिग की। वार्ड के सभासद तथा ग्राम प्रधानों ने लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। पांचवी रैंक से बढ़ाया मान, गांव में हुआ स्वागत

ऊंचागांव। विकास क्षेत्र ऊंचागांव के गांव खंदोई निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार के छोटे बेटे प्रिस कुमार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की पीजीटी की परीक्षा में प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया था। प्रिस के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया। परिणाम जारी होने के बाद पहली बार घर पहुंचे प्रिस का पिता प्रवीण कुमार व माता हेमवती देवी ने मिठाई खिला कर स्वागत किया। उनकों पहासू के मुर्करम इंटर कालेज में तैनाती मिली है। इस दौरान इमरत सिंह, राजेन्द्र सिंह, इकबाल सिंह,हरचरन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी