गरमाया मीनार प्रकरण, दुकान खाली करने का फरमान

गांव अमरगढ़ में मीनार को लेकर पैदा हुआ विवाद गरमाता जा रहा है। मंगलवार को एक समुदाय के लोगों के बैठक कर उनकी दुकानों में किराएदार दूसरे समुदाय के लोगों को दुकान खाली करने के फरमान का मामला सामने आया है। उधर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक चौराहे पर पुलिस बल निगरानी रखे हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:32 PM (IST)
गरमाया मीनार प्रकरण, दुकान खाली करने का फरमान
गरमाया मीनार प्रकरण, दुकान खाली करने का फरमान

ऊंचागांव : गांव अमरगढ़ में मीनार को लेकर पैदा हुआ विवाद गरमाता जा रहा है। मंगलवार को एक समुदाय के लोगों के बैठक कर उनकी दुकानों में किराएदार दूसरे समुदाय के लोगों को दुकान खाली करने के फरमान का मामला सामने आया है। उधर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक चौराहे पर पुलिस बल निगरानी रखे हुए है।

थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में सोमवार को 30 फुट से अधिक ऊंचे बने मीनार के हिस्से को तोड़ने पहुंचे मजदूरों और पुलिस बल को समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध किया था, और महिलाएं धरने पर बैठ गई थीं। इसको लेकर गांव में तनाव भी हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को गांव में एक समुदाय के लोगों ने बैठक की। बैठक में दूसरे समुदाय के लोगों से दुकानों को खाली कराने का निर्णय लिया गया। उधर चौकी प्रभारी औसान ¨सह ने बताया कि गांव में तनाव नहीं है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए गांव पुलिस बल तैनात है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने दुकानें खाली करने के फरमान सुनाने जैसी किसी भी बैठक से इन्कार किया। कहा कि गांव में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। यह था मामला

गांव अमरगढ़ में पिछले माह बिना अनुमति के 80 फुट ऊंची निर्माणाधीन मीनार को लेकर पिछले माह एक संप्रदाय ने आपत्ति की थी। इसके बाद पिछले दिनों एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में दोनों संप्रदायों के लोगों ने लिखित रूप में मीनार की ऊंचाई 30 से 35 फुट तक रखने पर रजामंदी जताई थी। सोमवार को निर्धारित ऊंचाई से अधिक के मीनार के हिस्से को तोड़ने पुलिस मजदूरों के साथ पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी