एसएसपी के आदेश पर पति समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज

ककोड़ क्षेत्र के गांव सलेमपुर जाट निवासी मिथलेश पुत्री छिद्दी सिंह ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी हरियाणा के बल्लभगढ़ सुभाष कालोनी निवासी राजकुमार के साथ लगभग पन्द्रह साल पूर्व हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:01 AM (IST)
एसएसपी के आदेश पर पति समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज
एसएसपी के आदेश पर पति समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज

बुलंदशहर, जेएनएन। ककोड़ क्षेत्र के गांव सलेमपुर जाट निवासी मिथलेश पुत्री छिद्दी सिंह ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी हरियाणा के बल्लभगढ़ सुभाष कालोनी निवासी राजकुमार के साथ लगभग पन्द्रह साल पूर्व हुई थी। शादी में हैसियत से अधिक खर्चा किया गया था। दोनों से तीन बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही आरोपित ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में बाइक और 50 हजार की नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान कई बार पंचायत कर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं बनी। इसी वर्ष अगस्त माह में आरोपितों ने पीड़िता को मारपीट के बाद तीनों बच्चों समेत उसके गांव सलेमपुर जाट स्थित शनि देव मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि इस बीच पीड़िता आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने को ककोड़ पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। ककोड़ पुलिस ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर आरोपित पति राजकुमार, सास पाली देवी, देवर सूरज, ननद रजनी, चचिया ससुर मोहनलाल समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी