चौपाल लगाकर सांसद व विधायक ने सुनी समस्या

स्याना (बुलंदशहर) : नगर क्षेत्र के धनियावली गांव में सांसद और विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 10:17 PM (IST)
चौपाल लगाकर सांसद व विधायक ने सुनी समस्या
चौपाल लगाकर सांसद व विधायक ने सुनी समस्या

स्याना (बुलंदशहर) : नगर क्षेत्र के धनियावली गांव में सांसद और विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।

ग्राम प्रधान अतुल चौधरी के आवास पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. भोला ¨सह व क्षेत्र के विधायक देवेंद्र लोधी ने तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ धनियावली गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। डॉ. भोला ¨सह ने कहा कि पिछले चार सालों में केंद्र सरकार ने रिकार्ड तोड़ कार्य किया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन, गांवों का विद्युतीकरण व किसानों के लिए बीमा योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बीडीओ मनीष मौर्य, एसडीओ विद्युत धर्मेद्र कुमार व जेई विद्युत सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। विधायक देवेंद्र लोधी ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वन के निर्देश दिए। इस दौरान स्याना ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र यादव को सांसद व विधायक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार आनंद श्रीनेत, कोतवाली प्रभारी अल्ताफ अंसारी, नगर अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, शिवकुमार त्यागी, अजीत ¨सह, सचिन ठाकुर, देवेंद्र प्रधान, मनोज त्यागी, कपिल त्यागी, पवेंद्र ¨सह, विक्रांत त्यागी, सुभाष चंद शर्मा, वैभव रस्तोगी, सुनील त्यागी व एड. विजय लोधी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र ¨सह ने तथा संचालन नीरज चौधरी ने किया।

chat bot
आपका साथी