धूमधाम से निकली भगवान शंकर की बरात

डिबाई में महाशिवरात्रि पर्व उत्सव समिति के तत्वाधान में शुक्रवार शाम भगवान शंकर की बारात धूमधाम से निकाली गई। शिव बारात मोहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 10:54 PM (IST)
धूमधाम से निकली भगवान शंकर की बरात
धूमधाम से निकली भगवान शंकर की बरात

बुलंदशहर, जेएनएन। डिबाई में महाशिवरात्रि पर्व उत्सव समिति के तत्वाधान में शुक्रवार शाम भगवान शंकर की बारात धूमधाम से निकाली गई। शिव बारात मोहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई।

शिव मंदिर पर भाजपा युवा नेता आनंद लोधी व उनकी पत्नी नेहा लोधी ने भगवान शंकर के स्वरूप की आरती उतारी। इसके बाद अनाज मंडी गेट से शिव बारात का भव्य उद्घाटन नगर के डा. एससी सिंह ने भगवान शंकर के स्वरूप की आरती उतार कर किया। शिव बारात में मौजूद चट््टा मंडल के कलाकारों ने शिव पार्वती के स्वरूप धारण कर शिव भजनों पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारात अनाज मंडी गेट से शुरू होकर नगर के रेलवे रोड, महादेव चौराहा, पैठ चौराहा, होली गेट, बड़ा बाजार, घंटा घर, कस्बा पुलिस चौकी मार्ग, छोटा बाजार, पुराना किला, चौक बोहरान होते हुए मोहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। भगवान शंकर की बारात का नगर के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर समिति के डोरी लाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, राकेश सिघल, मोनार सिघल, गगन वाष्र्णेय, मयंक वाष्र्णेय, भोला अग्रवाल, अजय शर्मा, गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

पंकज पालीवाल।

chat bot
आपका साथी