ट्रेनों और बसों में रही भारी भीड़

भैयादूज के पर्व पर सुबह से ही सरकारी और निजी बसों में भाड़ी भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 10:25 PM (IST)
ट्रेनों और बसों में रही भारी भीड़
ट्रेनों और बसों में रही भारी भीड़

खुर्जा : भैयादूज के पर्व पर सुबह से ही सरकारी और निजी वाहनों में भारी भीड़ रही। लोगों ने अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों की छत पर बैठकर सफर करते हुए नजर आए। नगर से होकर जाने वाली बसें, और निजी वाहन बुरी तरह से फुल दिखाई दिए। दूसरी ओर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर खुर्जा जंक्शन स्टेशन रुकने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी काफी भीड़भाड़ दिखाई दी। ट्रेनों के पायदान पर लटककर लोग यात्रा करते हुए नजर आए। शाम तक रोडवेज बस समेत अन्य वाहनों का यहीं हाल रहा।

......

जाम से मुक्त रहा गांधी मार्ग

भैयादूज पर्व पर अधिकतर गांधी मार्ग जाम की गिरफ्त में रहता है, लेकिन इस बार पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखाई दी। दाताराम चौक, कबाड़ी बाजार, पदम ¨सह गेट और जेवर अड्डा चौराहे पर पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैनात रहे। उन्होंने बड़े वाहनों की गांधी मार्ग पर एंट्री नहीं होने दी। जिस कारण दिनभर गांधी मार्ग जाम से मुक्त नजर आया। हालांकि ई-रिक्शा को सड़क पर खड़ा करने से कुछ परेशानी जरूरी हुई।

chat bot
आपका साथी