काढ़ा बांट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जेवरात लूटे

साठा मोहल्ले में घर-घर कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा बांट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्तां से लुटेरों ने सोने के आभूषण और नकदी लूट ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:00 PM (IST)
काढ़ा बांट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जेवरात लूटे
काढ़ा बांट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जेवरात लूटे

बुलंदशहर, जेएनएन। साठा मोहल्ले में घर-घर कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा बांट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्तां से लुटेरों ने सोने के आभूषण और नकदी लूट ली।

गुरुवार दोपहर तीन बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी देवी पत्नी सतीश कुमार गुप्ता निवासी कृष्णा नगर देवीपुरा द्वितीय की ड्यूटी साठा मोहल्ले स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पीछे वाले मोहल्ले में लगी थी। वह काढ़ा बांट रही थी। जब वह सड़क पर पहुंची और घर जाने के लिए रिक्शा करने लगी तभी एक युवक पहुंचा और उनसे आयुर्वेदिक दवाखाना का पता पूछा। मुन्नी देवी ने पता बताने में असमर्थता जताई तो युवक ने उनकी नाक पर रुमाल रख दिया। इससे मुन्नी देवी अचेत हो गई। आरोप है कि इसी दौरान उसका दूसरा साथी भी पहुंच गया और सोने की बाली, चेन, दो अंगूठी और ढाई हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने घटना का जल्द राजफाश न होने पर जिले में हड़ताल करने की चेतावनी दी है। तहरीर दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी