सभासदों ने इस्तीफे की धमकी देकर किया विरोध प्रदर्शन

शिकारपुर नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक लगातार तीन बार से स्थगित किए जाने पर आहत सभासदों ने अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के कार्यालय में उनके समक्ष इस्तीफे की धमकी देते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 11:27 PM (IST)
सभासदों ने इस्तीफे की धमकी देकर किया विरोध प्रदर्शन
सभासदों ने इस्तीफे की धमकी देकर किया विरोध प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। शिकारपुर नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक लगातार तीन बार से स्थगित किए जाने पर आहत सभासदों ने अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के कार्यालय में उनके समक्ष इस्तीफे की धमकी देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभासदों का नेतृत्व कर रहे सभासद एवं भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जैन ने पालिकाध्यक्ष फूलवती राना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी हठधर्मिता के चलते बैठक स्थगित की जाती है।

बताया गया कि पहली बैठक 15 फरवरी को बुलाई गई जो कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई। जबकि सभासदों कहना है कि कोरम पूरा था। दूसरी बैठक 22 फरवरी को बुलाई गई यह बैठक विधानसभा सत्र के दौरान बुलाई गई जो शासनादेश का उल्लंघन है। तीसरी बैठक आज 12 मार्च को बुलाई गई जो लोकसभा सत्र चलने के कारण स्थगित कर दी गई। सभासदों का विरोध इस बात को लेकर था कि जब लोकसभा सत्र के दौरान बैठक नहीं बुलाई जा सकती थी। तो इसकी सूचना एक दिन पूर्व आखिर क्यों नहीं दी गई। सभासदों का आरोप यह भी है कि बैठक से पूर्व सभासदों को अनुमानित आय बजट की जो प्रतिलिपि दी जाती है उस पर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होते जो गलत है। विरोध प्रदर्शन करने वाले सभासदों में विवेक जैन, डा विनोद शर्मा, फूल सिंह, पवन कुमार, कुलदीप कौशिक, चरन सिंह, देवकी, जमशेद, कपिल आर्य, सुहेल ठाकुर, सलमा, मधुबाला, जग रोशनी, राहुल चौधरी आदि शामिल रहे।

पालिकाध्यक्ष फूलवती ने बताया कि आज होने वाली बोर्ड की बैठक लोकसभा सत्र चलने के कारण नियमानुसार स्थगित की गई है। जिसकी सूचना सभी सभासदों को भेजी गई थी।

chat bot
आपका साथी