बाजार में टूट रहे कोरोना बचाव के सभी नियम

खुर्जा में भीड़ और बाजार में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। जिसको लेकर शासन-प्रशासन द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क पहने की कड़ी हिदायत दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:28 PM (IST)
बाजार में टूट रहे कोरोना बचाव के सभी नियम
बाजार में टूट रहे कोरोना बचाव के सभी नियम

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में भीड़ और बाजार में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। जिसको लेकर शासन-प्रशासन द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क पहने की कड़ी हिदायत दी गई है। बावजूद इसके आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी और पढ़े-लिखे समझदार लोग भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है, लेकिन अनलॉक में लोगों को छूट भी सशर्त प्रदान की गई हैं। जिससे लोगों का कामकाज ठप ना होने पाए। शासन-प्रशासन की तरफ से दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से शारीरिक दूरी का पालन कराएं और मास्क अवश्य पहनने। जिसके बाद भी लोग समझदारी का परिचय नहीं दे रहे हैं। दुकानदार से लेकर आम लोग लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा पहले से भी अधिक बढ़ गया है। बाजार में जहां शारीरिक दूरी का पालन लोगों के बीच दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ काफी लोग और दुकान ऐसे भी हैं, जो मास्क तक लगाना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। बुधवार को गांधी मार्ग, बजाजा बाजार, पुरानी मंडी, सुभाष मार्ग आदि स्थानों पर लोग मास्क नहीं लगाकर नियमों की अनदेखी करते नजर आए। वहीं पुलिस-प्रशासन भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करता हुआ नजर नहीं आया। उधर नगरपालिका के ईओ अविनाश प्रताप सिंह का कहना है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी