बुलंदशहर में मांगों को लेकर भाकियू ने टोल प्लाजा पर किया कब्जा Bulandshahr News

सिकन्द्राबाद में अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्‍या में पहुंंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने यहां पर टोल प्‍लाजा पर कब्जा कर धरना शुरू कर दिया है। टोल को फ्री करा दिया।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 03:08 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 03:08 PM (IST)
बुलंदशहर में मांगों को लेकर भाकियू ने टोल प्लाजा पर किया कब्जा  Bulandshahr News
बुलंदशहर में मांगों को लेकर भाकियू ने टोल प्लाजा पर किया कब्जा Bulandshahr News
बुलंदशहर, जेएनएन। सिकन्द्राबाद में भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मागों को लेकर गुरुवार को दोपहर 12 बजे एनएच 91 के गांव लुहारली पर बने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्‍या में पहुंंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल पर कब्जा कर धरना शुरू कर दिया। वाहनों को दोनों ओर से टोल फ्री करा दिया।
किसानों से की जाती है मारपीट
बुलंदशहर जनपद के भाकियू जिलाध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने कहा कि एनएचएआइ वाहनों से टोल वसूली तो कर रही है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। पूरे हाईवे पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है। किसानों से जबरन टोल वसूला जा रहा है। विरोध करने बाउंसरों से मारपीट कराई जाती है, इसे भाकियू बर्दाश्‍त नहीं करेगी। फिलहाल भाकियू कार्यकर्ता एसडीएम और एनएचएआइ के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। मौके पर भारी पुलिस तैनात है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी