मन की व्यथा को दूर करती है भागवत कथा: विजय सौभरी

मोहल्ला रामनगर में शिव मंदिर के निकट चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन से आए कथा वाचक विजय सौभरी महाराज ने कहा कि भक्ति से ही भगवान को अपने वश में किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:20 AM (IST)
मन की व्यथा को दूर करती है भागवत कथा: विजय सौभरी
मन की व्यथा को दूर करती है भागवत कथा: विजय सौभरी

बुलंदशहर, जेएनएन। मोहल्ला रामनगर में शिव मंदिर के निकट चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन से आए कथा वाचक विजय सौभरी महाराज ने कहा कि भक्ति से ही भगवान को अपने वश में किया जा सकता है।

कथावाचक ने प्रवचन के दौरान कहा कि भागवत कथा मन की व्यथा को दूर करती है। भागवत कथा कोई साधारण विषय नहीं है। यह वह है जो हमें परमात्मा से साक्षात्कार करा दे इसलिए सभी को पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ कथा का श्रवण करना चाहिए। भागवत कथा को हमे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने कथा के दौरान जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमे जल को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। इस मौके पर संजय राणा, राजीव सैनी, दीप शिखा राणा, महिमा, बब्लू सैनी, नरेंद्र सैनी, विद्यावती तोमर, हरीश सैनी, राहुल वर्मा, आदेश चौहान, राजवती, शांति देवी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी