बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति किया जागरूक

एनआरईसी कालेज में जिला प्रशासन और जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से मंगलवार को खुर्जा के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:10 PM (IST)
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति किया जागरूक
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति किया जागरूक

खुर्जा: एनआरईसी कालेज में जिला प्रशासन और जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से मंगलवार को खुर्जा के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ गुड और बैड टच कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सोमरीटा, विनीता और ¨पकी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताए और बिना हथियार के भी शरारती तत्वों से निपटने की कला का भी प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्राओं ने नाटक, गीत आदि के माध्यम से भी छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष चेयरपर्सन खुर्जा परवीन फड्डा ने कहा कि छात्रा अपने अंदर छुपी शक्ति को अगर पहचान लें, तो वह किसी भी मुसीबत से निपट सकती है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका डा. सविता नागर, डा. सुचिता पंवार, शत्रुध्न, अशोक कुमार, राजकुमार, डा. केडी शर्मा, डा. भूपेंद्र ¨सह शरद कुमार, मिथलेश यादव, संध्या मिश्रा, सत्यव्रत रावत आदि रहे।

chat bot
आपका साथी