गलत आपरेशन का आरोप, तीमारदारों ने किया हंगामा

गलत आपरेशन का आरोप लगाते हुए मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा किया। तीमारदारों व चिकित्सक व स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पता लगते ही कोतवाली नगर पुलिस पहुंच गई। पीड़ित पक्ष ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:08 PM (IST)
गलत आपरेशन का आरोप, तीमारदारों ने किया हंगामा
गलत आपरेशन का आरोप, तीमारदारों ने किया हंगामा

जेएनएन, बुलंदशहर। गलत आपरेशन का आरोप लगाते हुए मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा किया। तीमारदारों व चिकित्सक व स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पता लगते ही कोतवाली नगर पुलिस पहुंच गई। पीड़ित पक्ष ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दे दी है।

थाना शिकारपुर के गांव सेततपुर बेरी निवासी देवेंद्र कुमार की विधवा किरण पिछले कुछ दिन से पेट दर्द से पीड़ित है। तबियत ज्यादा खराब होने पर स्वजन उन्हें लेकर शहर में एक अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने पेट में गांठ बता कर तुरंत आपरेशन के लिए भर्ती कर लिया। 30 हजार रुपये जमा करवा कर आपरेशन शुरू कर दिया। किरण के बेटे दीपक ने बताया कि आपरेशन के दौरान अचानक चिकित्सक बाहर आए और हालत गंभीर बताते हुए एक लाख रुपये जमा करने को कहा। उसने एक लाख रुपये जमा भी कर दिए लेकिन आपरेशन के बाद किरण की हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। दीपक ने बताया कि वह किरण को लेकर दिल्ली व मेरठ गए लेकिन चिकित्सकों ने हालत को देख भर्ती करने से इन्कार कर दिया, साथ ही बताया कि चिकित्सक ने गलत आपरेशन कर दिया है। दीपक ने बताया कि रविवार दोपहर किरण को लेकर फिर से उसी अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक और उसके स्टाफ ने अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की। इसी बात पर हंगामा शुरू हो गया। पता लगते ही कोतवाली नगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने समझा कर मामला शांत करवा दिया और पीड़ित पक्ष से तहरीर मांगी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी