जीएसटी बचाने को फर्जी बिल्टी बनाकर ट्रकों में कर रहे माल सप्लाई

चांदपुर के एक व्यापारी ने प्रशासन से जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 12:35 AM (IST)
जीएसटी बचाने को फर्जी बिल्टी बनाकर ट्रकों में कर रहे माल सप्लाई
जीएसटी बचाने को फर्जी बिल्टी बनाकर ट्रकों में कर रहे माल सप्लाई

बुलंदशहर, जेएनएन : जिले में एक गैंग ऐसा चल रहा है तो रजिस्टर्ड कंपनियों की फर्जी बिल्टी छपवाकर जीएसटी बचाने को ट्रकों में माल सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ गांव चांदपुर के एक व्यापारी ने कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी का कहना है कि अभी इस गिरोह में और भी सदस्य है, लेकिन वह उन्हें जानता तक नहीं है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नया गांव चांदपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र गिरीराज सिंह ने बताया कि उसकी मैसर्स राजीव कुमार सिंह एंड कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड फर्म है। व्यापारी का आरोप है कि 10 अक्टूबर को उसकी फर्म पर एक ट्रक आया और उसने उसे बिल्टी दी। बिल्टी उसकी फर्म की थी। जबकि उसने ट्रक को काटकर कोई बिल्टी नहीं दी। जिसके बाद व्यापारी ने मामले की खुद जांच करनी शुरू कर दी। बाद में व्यापारी को पता चला कि अंबा कालोनी निवासी वीरपाल पुत्र नूरा सिंह ने उसकी फर्जी बिल्टी छपवाई हुई है। ताकि उसे जीएसटी न देना पड़े। आरोप है है वीरपाल के साथ वीरेंद्र सिंह निवासी गांव अच्छेजा घाट खुर्जा देहात, सत्यदेव एजेंट और ओमप्रकाश भी इस धंधे में शामिल है। शहर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी