Move to Jagran APP

जरा-सी बात पर निकाल ली तलवार, शरीर के इस हिस्से पर किया वार; निकली तेज चीख तो दौड़े पड़ोसी

UP Crime News पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर में पानी निकास के विवाद को लेकर महिला सहित पांच लोगों को तलवार मार कर घायल कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसका बरेली में उपचार हो रहा है। नीलम के गर्दन पर तलवार मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Published: Thu, 23 May 2024 07:33 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 07:33 PM (IST)
जरा-सी बात पर निकाल ली तलवार, शरीर के इस हिस्से पर किया वार; निकली तेज चीख तो दौड़े पड़ोसी

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर में पानी निकास के विवाद को लेकर महिला सहित पांच लोगों को तलवार मार कर घायल कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसका बरेली में उपचार हो रहा है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब खुशीराम, दयाराम, ओमप्रकाश, मनीराम अपने घर का पानी उसके भाई वेदप्रकाश के घर की तरफ निकालने लगे।

विरोध करने पर खुशीराम अपने स्वजन और घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव चंदोखा निवासी रिश्तेदार अनीस के साथ तलवार, भाला और बांका आदि लेकर घर में घुसकर हमलावर हो गए। घर में मौजूद वेद प्रकाश उसके भाई बाबूराम, भारत, नीलम और गोला के रजागंज निवासी उसके रिश्तेदार रोहित ने धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दी।

नीलम की गर्दन पर तलवार से किया हमला

सभी को बुरी तरह से मारा पीटा। नीलम के गर्दन पर तलवार मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शरीर में कई अन्य जगह तलवारें मारकर मरणासन्न कर दिया। अन्य सभी को भी तलवारें मारी जिससे वह भी घायल हो गए। खून से लथपथ घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े।

बमुश्किल आरोपित से बचाया। सभी को सीएचसी लाया गया। नीलम की हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर दिया गया। वहां से बरेली भेजा गया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर कोतवाली संजीव शुक्ला ने बताया कि आरोपितों पर हत्या के प्रयास, बलवा की प्राथमिकी लिखी गई है। जल्द पकड़कर जेल भेजा जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.