आठ हत्यारोपितों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित

पुलिस ने साजिद हत्याकांड में नामजद आरोपितों पर कड़ा शिकंजा कस दिया था। नामजद 11 आरोपितों में से आठ पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 09:10 PM (IST)
आठ हत्यारोपितों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित
आठ हत्यारोपितों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित

बुलंदशहर, जेएनएन : पुलिस ने साजिद हत्याकांड में नामजद आरोपितों पर कड़ा शिकंजा कस दिया था। नामजद 11 आरोपितों में से आठ पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है। जबकि अन्य आरोपितों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाले में जुटी है। जिन आरोपितों पर इनाम घोषित किया गया है, उसमें चेयरपर्सन पति व उनका बेटा भी शामिल है।

22 नवंबर को रिसादारान मोहल्ला स्थित काशीराम आवास निवासी साजिद पुत्र खिज्जर मोहम्मद की उस समय दिन दहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी, जबकि वह मोहल्ले स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर गेट से निकल रहा था। मृतक के भाई आमिर निवासी मोहल्ला शेखबाड़ा ने भोलू, मुकिम, काकिल पुत्रगण तमीजुद्दीन, मोहसीन पुत्र इस्लो निवासी दमोदर सिनेमा रामपुरा, फारुख पुत्र रमजानी, चांद पुत्र फारूख, आसिफ पुत्र फारुख, साजिद पुत्र मुन्ना, रासीद पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला छासियाबाड़ा, नगरपालिका चेयरपर्सन के पति इरशाद उर्फ भोलू, आदिल पुत्र इरशाद भोलू समेत 11 नामजद व अज्ञातों पर रंजिशन घात लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए करिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रासीद पुत्र मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य हत्यारोपित पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने फरार चल रहे चांद, भोलू, काकिल, आसिफ, इरशाद उर्फ भोलू, आदिल, इश्तकार, गुड्डू पुत्र हकीम निवासी शिकारपुर कस्बा पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है।

----

सीसीटीवी की फुटेज देखकर सामने आए कई नाम

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज शुक्रवार को ली गई थी। जिसमें नामजद आरोपितों की शिनाख्त व वारदात में शामिल लोगों की शिनाख्त की गई। अज्ञातों के रूप में गुड्डू पुत्र हकीम निवासी शिकारपुर, इश्तकार पुत्र फारुख का नाम का राजफाश हुआ। अभी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार अज्ञातों की शिनाख्त करने में लगी है।

सीसीटीवी कैमरे में कुछ हत्यारोपित कैद हुए थे। जिसमें नामजद समेत अज्ञातों की शिनाख्त हो रही है। दुस्साहिक ढंग से सरेआम हत्या को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों पर इनाम की संतुति की है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशों को दौर जा रही है।

- सुनील कुमार सिंह, निरीक्षक, सिकंदराबाद कोतवाली

chat bot
आपका साथी