कई अवैध कालोनियों पर चला केडीए का पीला पंजा

खुर्जा : अवैध कालोनियों के खिलाफ केडीए का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को अभियान के दौरान केडीए टीम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 09:36 PM (IST)
कई अवैध कालोनियों पर चला केडीए का पीला पंजा
कई अवैध कालोनियों पर चला केडीए का पीला पंजा

खुर्जा : अवैध कालोनियों के खिलाफ केडीए का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को अभियान के दौरान केडीए टीम ने कई कालोनियों को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान काफी पुलिस बल की भी मौजूद रही।

खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचिव इंदुप्रकाश ¨सह के निर्देश पर पिछले काफी समय से अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को फिर से केडीए सचिव के निर्देश पर प्रभारी सहायक अभियंता आरसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ढ़ाकर मार्ग पर पहुंची। जहां टीम ने सबसे पहले 16 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्ला¨टग को ध्वस्त कराया। उसके बाद टीम ने इसी मार्ग पर आठ और 12 बीघा भूमि पर काटी जा रही अवैध कालोनियों पर जेसीबी चलाकर उन्हें ध्वस्त करा दिया। ढाकर मार्ग के बाद केडीए की टीम खबरा खानपुर मार्ग पर पहुंची। जहां टीम ने दो स्थानों पर 14 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्ला¨टग पर जेसीबी चलाकर उसे गिरा दिया। अभियान के दौरान आखिरी में टीम ने किला मेवई मार्ग पर 15 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्ला¨टग को ध्वस्त किया। शनिवार को अभियान के दौरान टीम ने 56 बीघा भूमि पर काटी जा रही कालोनियों को ध्वस्त किया। खुर्जा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी