मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा एटा का 15 हजारी बदमाश

एटा जिले के 15 हजारी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ मं गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:03 AM (IST)
मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा एटा का 15 हजारी बदमाश
मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा एटा का 15 हजारी बदमाश

बुलंदशहर, जेएनएन: एटा जिले के 15 हजारी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ मं गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एटा जनपद से लूट और डकैती की वारदातों में वांछित चल रहा था।

एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि सोमवार रात पहासू थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह व स्वाट प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी टीम के साथ शिकारपुर बाईपास पर चेकिग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां से भाग रहे बाइक सवार एक बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मदनलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी गांव मुबारकपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज बताया। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस भी मिले। एसपी क्राइम के मुताबिक आरोपित पर एटा जनपद से 15 हजार का इनाम है। आरोपित बुलंदशहर के डिबाई थानाक्षेत्र में वर्ष 2013 में पड़ी डकैती में जेल जा चुका है। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी। आरोपित पर बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, एटा, कासगंज आदि जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी