एनएच पर डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की मांग

बुलंदशहर : राष्ट्रीयकृत मार्गों पर डग्गामार वाहनों के चलने पर रोक लगाने की मांग करते हुए यूपी रोडवेज

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 10:35 PM (IST)
एनएच पर डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की मांग

बुलंदशहर : राष्ट्रीयकृत मार्गों पर डग्गामार वाहनों के चलने पर रोक लगाने की मांग करते हुए यूपी रोडवेज इंपलाइज यूनियन के बैनर तले कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रीय मार्गों पर अनुबंधित बसों को दी कई स्वीकृति को निरस्त करने की मांग की है।

खुर्जा के तहसील मार्ग स्थित रोडवेज की कार्यशाला में यूपी रोडवेज इंपलाइज यूनियन के बैनर तले कर्मचारी एकत्र हुए। जहां उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर-प्रदेश में भी शत-प्रतिशत मार्ग राष्ट्रीयकृत होने चाहिए, जबकि वर्तमान में प्रदेश में राष्ट्रीयकृत मार्ग मात्र 9.65 प्रतिशत है और 90.35 प्रतिशत मार्ग अन्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9.67 प्रतिशत मार्गों पर भी डग्गामार वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे परेशान रोडवेज कर्मियों ने डग्गामार वाहनों के चलने में सहयोग देने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अनुबंधित बसों और डग्गामार वाहनों के नहीं चलने की मांग की है। इस दौरान किरनपाल ¨सह, ओमवीर ¨सह, राजवीर ¨सह, वीरेंद्र तिवारी, केके शर्मा, भूपेंद्र ¨सह, जयप्रकाश, उम्मेद ¨सह, जगत ¨सह, महेश दत्त शर्मा, निष्काम भारद्वाज, देवर्षि, देवी सहाय, कृष्णपाल ¨सह, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी