ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST)
ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव

डिबाई, बुलंदशहर : बिजली न आने से क्रोधित किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में एक्सईन कार्यालय का घेराव किया। साथ ही सुचारू विद्युत आपूर्ति की मांग करते हुये अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मियों को बंधक बना कई घटे धूप में बैठाया। अंत में मांगों का एक ज्ञापन मौके पर पहुंचे एसडीएम व एक्सईन को दिया।

सोमवार दोपहर सैकड़ों की तादात में अहमदगढ़ क्षेत्र सहित कई गांव के किसान को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला प्रवक्ता परवेन्द्र देशवाल के नेतृत्व में नगर के छोटा बाजार के समीप स्थित अधिशासी अभियंता राजेश सिंह के कार्यालय पर पहुंचे। यहां कार्यालय के बाहर सड़क पर एक सभा का आयोजन कर बिजली आपूर्ति की मांग कर अपने अपने विचार रखे। काफी देर तक अधिशासी अभियंता के न आने पर किसानों ने कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को बहार बुलाकर घंटों धूप में बिठाये रखा। कुछ देर बाद एसडीएम हरी शंकर व अधिशासी अभियंता राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीएम को देख किसानों ने अपनी अपनी समस्या बताई जिसके लिये एसडीएम ने कहा कि वह भी किसान के बेटे हैं उन्हीं की समस्या सुनने वह यहां आये है। इसके बाद मांगों का एक ज्ञापन किसानों ने एसडीएम हरी शंकर व अधिशासी अभियंता राजेश सिंह को संयुक्त रूप से दिया। जिस पर राजेश सिंह ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वाशन किसानों को दिया।

धरने का नेतृत्व कर रहे परवेन्द्र देशवाल ने मांगों के बारे में बताया कि क्षेत्र में मात्र दो से तीन घंटे बिजली आ रही है कई गांव के ट्रांस्फार्मर फुंके पड़े है तथा लो वोल्टेज की समस्या हर समय बनी रहती है। टयूबैल भी नही चल पाते है। अधिशासी अभियंता राजेश सिंह ने बताया कि ग्रामीण आंचलों में उपलब्धता के आधार पर डबल गु्रप में छह से आठ घंटे विद्युत सप्लाई की जा रही है।

इस मौके पर गाव अहमदगढ़, दाद, स्यावली, नौरंगाबाद, जगदीशपुर, भीकमपुर, खकूरा, ठकनगला, नारऊ सहित दर्जनों गांव के किसान मौजूद रहे। इस मौके पर चौधरी परवेन्द्र देशवाल, प्रमोद चौ., जयप्रकाश, मोहनलाल शर्मा, शिव कुमार, चौ. सतवीर सिंह, यज्ञेश्वर, राधा चारन मीणा, सतीश कुमार, सतवीर सिंह, राजकुमार, आकद किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी