मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST)
मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल

बुलंदशहर : भूतपूर्व सैनिक संघ ने सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में कांफ्रेंस हॉल खाली कराने आदि मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया है।

भारतीय पूर्व सैनिक संघ के बैनर तले सोमवार को पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार की महिलाएं राजेबाबू पार्क में एकत्र हुई। इसमें सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल खाली कराने एवं कैंटीन आदि अन्य मसलों पर विमर्श किया गया। इस दौरान उप्र राज्य पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों का निस्तारण नहीं कराता है, संघर्ष जारी रहेगा।

इसके बाद सभी लोग नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कक्ष के बाहर डेरा डाल दिया। जेपी सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। डीएम ने उनकी मांगों के निस्तारण का भरोसा दिलाया है।

इस मौके पर मेजर हरवीर सिंह, कै. सरदार सिंह, देवी सिंह, राजवीर सिंह, सूबेदार केपी सिंह, जगदीश सिंह, विजयपाल सिंह, राजपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, तेजपाल सिंह, अतर सिंह, कुशलपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी