डीएम कालोनी से आवास खाली करें एसडीएम

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 10:57 PM (IST)
डीएम कालोनी से आवास खाली करें एसडीएम

बुलंदशहर : मुख्यालय से बाहर की तहसीलों के एसडीएम को डीएम कालोनी से अब आवास खाली करने होंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने इस संबंध में डीएम कालोनी में रहने वाले ऐसे सभी एसडीएम को नोटिस जारी करके आवास खाली करके अपनी तहसीलों के आवास में ही रहने के निर्देश दिए है।

शहर की डीएम कालोनी के ज्यादातर आवासों पर जनपद की विभिन्न तहसीलों के एसडीएम ने कब्जा कर रखा है, जबकि बाहर से तबादला होकर आने वाले अधिकारियों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। अब इस मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने डीएम कालोनी में रह रहे सभी एसडीएम को नोटिस जारी करके तत्काल आवास खाली करने को कहा है, ताकि बाहर से तबादला होकर मुख्यालय पर आने वाले अधिकारियों को आवास आवंटित किए जा सकें।

एडीएम आरके सिंह ने बताया कि जनपद की ज्यादातर तहसीलों के एसडीएम ने डीएम कालोनी में आवास कब्जा रखे हैं। नियमानुसार इन्हें अपनी अपनी तहसीलों में बने एसडीएम आवास में ही रहना चाहिए। अब डीएम कालोनी में रह रहे सभी एसडीएम को नोटिस जारी करके आवास खाली करने को कह दिया गया है।

chat bot
आपका साथी