एसओ बीबीनगर निलंबित

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 10:44 PM (IST)
एसओ बीबीनगर निलंबित

बुलंदशहर : अपने ही थाने के दरोगा से मारपीट के आरोपी एसओ बीबीनगर को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण में एसओ पर आरोप लगाने वाले दरोगा को भी दोषी माना है और उसे भी निलंबित किया है।

गौरतलब है कि बीबीनगर थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार सिंह ने अपने ही थाने के एसओ अमित कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसपी सिटी के आदेश पर सीओ सिटी राकेश कुमार ने जांच की। एसएसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सीओ ने अपनी जांच में बताया है कि घटना के समय एसओ और दरोगा शराब पीए हुए थे। थाने का मुंशी भी नशे में था। अनुशासनहीनता मानते हुए तीनो को निलंबित किया गया है।

इधर शुक्रवार को अमित कुमार के खिलाफ मंडौना गांव के दो फरियादी एसएसपी से मिले। मंडौना की विमलेश ने बताया कि एसओ ने पिछले दिनों उसके बेटे को चोरी का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया और उसे छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये लिए। इसी तरह मंडौना की राजेंद्र ने बताया कि उसकी बेटी फरवरी माह में अचानक गायब हो गई। कुछ दिनों बाद एसओ ने बेटी को बरामद कर लिया, मगर उनके कब्जे में देने के एवज में उनसे पैसे मांगे और जबरन 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। एसएसपी ने दोनों ही मामलों में जांच के आदेश दिए हैं।

उधर दरोगा के साथ मारपीट मामले में जांच को गए सीओ सिटी राकेश कुमार ने एसओ बीबीनगर के घर से शराब का जखीरा बरामद किया है। एसओ के कमरे में और फ्रिज में शराब की दर्जनों बोतलें बरामद हुई हैं। सीओ ने इसके बाद एसओ अमित कुमार, दरोगा राजेश और थाने के मुंशी व अन्य के मेडिकल कराए तो सभी शराब में टुन्न मिले। सीओ सिटी ने बताया कि उन्होंने जांच पूरी कर ली है। शुक्रवार रात वह एसएसपी को रिपोर्ट सौंप देंगे।

chat bot
आपका साथी