बिजली की चिगारी से 10 बीघा गेहूं की फसल जली

जहांगीराबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव बामनुपर ताल्लुक में एक किसान के खेत में खड़े बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली की चिगारी निकलने पर 10 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने गेहूं की पकी फसल में टै्रक्टर से जुताई कर बाकी किसानों की फसल को बचा लिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर जर्जर तारों को नहीं बदलने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 11:40 PM (IST)
बिजली की चिगारी से 10 बीघा गेहूं की फसल जली
बिजली की चिगारी से 10 बीघा गेहूं की फसल जली

बुलंदशहर, जेएनएन। जहांगीराबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव बामनुपर ताल्लुक में एक किसान के खेत में खड़े बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली की चिगारी निकलने पर 10 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने गेहूं की पकी फसल में टै्रक्टर से जुताई कर बाकी किसानों की फसल को बचा लिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर जर्जर तारों को नहीं बदलने का आरोप लगाया है।

गांव बामनपुर ताल्लुक निवासी किसान सत्यप्रकाश शर्मा का करीब 65 बीघा खेत हैं। इसमें किसान ने 40 बीघा में गेंहू की फसल खड़ी थी। उसी खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। शुक्रवार शाम बिजली के ट्रांसफार्मर से बिजली की चिगारी निकलने से गेहूं की फसल में आग लग गई। फसल में आग लगी देख पास के खेतों में गेहूं फसल की कटाई कर रहे किसानों ने शोर मचा दिया। आग लगने की सूचना पर सैंकड़ों ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पकी खड़ी गेहूं की फसल में टै्रक्टर से जुताई कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान की 10 बीघा फसल जलकर राख हो गई।

............

..........

chat bot
आपका साथी